
अजमेर। (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में अदालत ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के खिलाफ कांग्रेस नेता मंजू सोनी के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर दायर इस्तगासे पर मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये हैं।
अजमेर के अपर न्यायाधीश संख्या-दो में आज इस मामले में सुनवाई हुई और न्यायालय ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट छह फरवरी को न्यायालय में पेश करने के पुलिस को आदेश दिए है। न्यायालय ने अब तक की गई पुलिस कार्यवाही की रिपोर्ट भी मांगी है।
गौरतलब है कि मंजू सोनी द्वारा अपने वकील वैभव जैन के जरिए इकतीस जनवरी को न्यायालय में परिवाद दायर किया था जिसमें देवनानी सहित उनके सहयोगी तुलसी सोनी द्वारा गत 29 जनवरी को उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।
इस्तगासे में न्यायालय से गुहार की गई थी कि पुलिस लिखित शिकायत के बावजूद मंत्री के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर रही।