भारत चौथी बार बना अंडर-19 विश्व विजेता

  • Devendra
  • 03/02/2018
  • Comments Off on भारत चौथी बार बना अंडर-19 विश्व विजेता

माउंट मानगनुई। मंजोत कालरा (नाबाद 101) और हार्विक देसाई(नाबाद 47) की मैच विजयी पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां शनिवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत का यह ओवरऑल चौथा अंडर-19 विश्व खिताब है। इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार यह आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। भारत ने इससे पहले वर्ष 2000, 2008 और 2012 में इस खिताब पर कब्ज़ा किया है और अब चौथी बार वह विजेता बनने के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी बन गयी है।

मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 47.2 अोवर में उसकी पूरी टीम 216 रन पर ऑल आउट हो गयी जिसके जवाब में भारत ने 67 गेंदे शेष रहते 38.5 ओवर में केवल दो विकेट पर 220 रन बनाकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ गुरू राहुल द्रविड़ की कोचिंग और पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम भी बरकरार रखा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar