
गुलाबपुरा। (सुशील लोढ़ा) निकटवर्ती जिंक काॅलोनी हुरड़ा स्थित जिंकेश्वर महादेव प्रांगण में राधाकृष्ण परिवार के तत्वावधान में सगतपुरिया के जोशी परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा का समापन आज होगा।
शनिवार को कथा के छठे दिन कथा वाचक अधर्व वेदाचार्य पं. भगवतीकृष्ण जी महाराज ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान के महारास में आत्मा व परमात्मा का मिलन कहा जाता है। भगवान की रासलीला पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों संग महारास करते बहुत कृपा बरसाई।
इस दौरान राधा नाचे कृष्ण नाचै, नाचे गोपियां संगीतमय भजन पर श्रोता नाचने को मजबूर होकर पांडाल में झूमने लगे। कथा के दौरान कथा वाचक ने करूणामयी प्रस्तुति देते हुए भगवान कृष्ण के मथुरा गमन का वृतांत प्रस्तुत किया तो कई श्रोताओं की आंखों से अश्रुधारा बह उठी। आज भगवान के विवाह का उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।
कथा के समापन की पूर्व संध्या होने के कारण आज आस पास के गावों से भी सैकड़ों श्रोता कथा में शामिल हुए। आयोजक अनिल जोशी ने बताया कि जिंकेश्वर महादेव प्रांगण में कथा का समापन 4 फरवरी रविवार को होगा, इसके बाद कथा वाचक को विदाई दी जायेगी।