
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गांव, गरीब और किसानों का उत्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि वह आगामी बजट सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर तैयार करेंगी।
श्रीमती राजे आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में राज्य के किसानों, पशुपालकों, डेयरी संघ पदाधिकारियों तथा जनजाति क्षेत्र के प्रतिनिधियों तथा अन्य के साथ बजट पूर्व बैठक में संवाद कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि अब तक के सभी बजट में गांव, गरीब एवं किसानों सहित सभी क्षेत्रों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं और आगामी बजट में भी कृषि और जनजाति क्षेत्र के कल्याण सहित सभी वर्गों के विकास पर पूरा जोर रहेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में नवाचारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। श्रीमती राजे ने राज्य के युवा, महिला उद्यमी, प्रोफेशनल तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को विकास की प्रमुख कड़ी बताते हुए कहा कि नीति निर्माण की प्रक्रिया में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि महिला स:शक्तीकरण की दिशा में राजस्थान में बेहतरीन काम हुआ है। राज्य की कई योजनाएं देशभर में सराही गई हैं जिनमें राजश्री और भामाशाह प्रमुख हैं। श्रीमती राजे ने बैठक के सभी प्रतिभागियों के सुझावों को गम्भीरता से सुना और कहा कि उपयोगी और सार्थक सुझावों को बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।