
111 छात्राओं को अतिथियों ने वितरित किए चैक, पुरस्कार पाकर छात्राओ के खिले चेहरे
गुलाबपुरा (ललित धनोपिया) राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ , कार्यक्रम में छात्रा कृष्णा चौधरी को पद्माक्षी पुरस्कार के तहत 40 हजार राशि का चैक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ कक्षा 12 में बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 5 हजार राशि का चैक व प्रशस्ति व कक्षा 10 में 75% अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को गार्गी पुरस्कार के रुप में 3 हजार की प्रथम व द्वितीय किस्त का चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हुरडा पंचायत समिति प्रधान घीसी भील, भाजपा के महामंत्री विकास आचार्य सहित कई संस्थाओं के संस्था प्रधान व छात्राओ के परिजन मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सत्यनारायण नागर ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार टेलर ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।