
फोटो: योगेश सुरभि
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो का शुभारंभ भारत विकास परिषद को आवंटित बूथ स्थानीय पूर्व मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर द्वारा किया गया।
पल्स पोलियो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दीनदयाल गुप्ता, डॉ. नईम नदीम अहमद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रकांता बाहेती, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष के.डी. मिश्रा, सचिव महावीर अजमेरा, गांधी स्कूल प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल, किशोर राजपाल, देवालाल लक्षकार, कैलाश लढ़ा, चेतन भूरानी, कृष्ण गोपाल कोगटा, अरुण जैन, मदनलाल जोशी आदि उपस्थित थे।
परिषद को ही आवंटित भाटी गेस्ट हाउस, इंदिरा कॉलोनी और प्रताप नगर के बूथ पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर परिषद द्वारा घर-घर से शिशुओं को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।