
सेंचुरियन। मैन आफ द मैच लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (22 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (20 रन पर तीन विकेेट) के शानदार प्रदर्शन के बाद शिखर धवन (नाबाद 51) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 46) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 93 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 177 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 32.2 ओवर में 118 रन पर ढेर कर दिया और फिर शिखर तथा विराट की शानदार पारियों से 20.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर 177 गेंद शेष रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
शिखर ने 56 गेंदों पर नौ चाैकों की मदद से नाबाद 51 और विराट ने 50 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 46 बनाए। शिखर का वनडे में यह 23वां अर्धशतक है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबादा ने पांच ओवर में 24 रन देकर एकमात्र विकेट हासिल किया।