नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

  • Devendra
  • 05/02/2018
  • Comments Off on नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

बांदनवाड़ा। (राजेश मेहरा) स्थानीय भिनाय रोड स्थित महासिंह बाबा की छतरी परिसर में नौ दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।

कस्बे के रामबाग शिव मंदिर से महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते कस्बे के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। जहाँ ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ कलश यात्रा का स्वागत किया।

वहीं रविवार से ही नौ दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर सरपंच दलजीतसिंह, पूर्व सरपंच दाऊराम शर्मा, भंवरसिंह राठौड़, वार्ड पंच देवेन्द्रसिंह राठौड़, सत्यनारायण लौहार, विनोद वर्मा, विनोद सरवाल, सायरसिंह, सुखपालसिंह, किरोड़ीमल शर्मा, राजेश पीपाड़ा सहित श्रद्धालु मौजूद थे।

मानव जीवन में करें पुण्यकर्म
कथावाचन करते हुए वाचक राधेश्याम महाराज ने कहा कि मनुष्य ने कभी जीवन में पुण्य कार्य नहीं किया तो जहाँ भी शिवपुराण कथा का वाचन हो रहा हो वहाँ बैठकर कथा सुनने से पापमुक्त हो जाता है।

जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ ना गंवाए। पुण्यकर्म करते हुए जीवन यापन करें। जो पुण्य यज्ञ हवन करने से मिलता है, वही पुण्य शिव कथा पुराण सुनने से भी मिलता है। कथा के प्रथम दिवस रविवार को ग्रंथ एवं व्यास पूजन का आयोजन किया गया।

आज सोमवार को शिवलिंग सहित त्रिदेव प्राकट्य एवं महाशिवरात्रि एवं प्रदोष व्रत पूजन कथा का आयोजन होगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar