
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन में कल एक कैप्टन समेत चार सैनिकों के शहीद होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि उन्हें भारतीय सैनिकों की बहादुरी पर पूरा भरोसा है आैर वे पड़ोसी देश को माकूल जवाब देंगे।
श्री सिंह ने पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन पर यहां संवाददाताओं से अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में कहा ,‘ मुझे अपने सैनिकों की बहादुरी पर पूरा भरोसा है । वे पड़ोसी को माकूल जवाब देंगे।’
श्री सिंह ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में कल कहा था कि पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को अनगिनत गोलियां चलाने का आदेश दिया गया है।
इस बीच सेना उप प्रमुख शरत चंद ने कहा कि सेना माकूल जवाब देना जारी रखेगी। उसकी कार्रवाई से ही यह साबित हो जाएगा । उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकवादियों को घुसपैठ करने में मदद कर रही है।
पाकिस्तान की ओर से राजौरी आैर पुंछ जिलों में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर बिना उकसावे की कल की गयी कार्रवाई में चार सैनिक शहीद हो गये जबकि चार अन्य घायल हो गये। शहीद सैनिक में हरियाणा के गुरूग्राम निवासी कैप्टन कपिल कुंडू शामिल हैं । पांच दिन बाद उनका जन्मदिन मनाया जाने वाला था।