रक्षा मंत्री तथा सेना प्रमुख ने दी शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि

  • Devendra
  • 06/02/2018
  • Comments Off on रक्षा मंत्री तथा सेना प्रमुख ने दी शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गयी पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए सेना के कैप्टन कपिल कुंडू तथा राइफलमैन रामवतार को आज यहां श्रद्धांजलि अर्पित की।

जम्मू कश्मीर के पुंछ तथा राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों पर की गयी पाकिस्तान की गोलीबारी में कल कैप्टन कुंडू और तीन जवान शहीद हो गये थे।
शहीद कैप्टन तथा राइफलमैन रामवतार का पार्थिव शरीर आज शाम यहां पालम हवाई अड्डे लाया गया जहां श्रीमती सीतारमण तथा जनरल रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद कैप्टन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान हरियाणा के पटौदी में ले जाया जायेगा। उनके परिजनों ने भी कैप्टन कुंडू को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद राइफलमैन का शव यहां से उनके पैतृक स्थान ग्वालियर ले जाया जायेगा।

इससे पहले जब संवाददाताओं ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि सरकार इसके जवाब में क्या कदम उठा रही है तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि देशवासियों को सेना की बहादुरी और वीरता में पूरा विश्वास है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar