नसीराबाद के कांग्रेस विधायक ने सदन में दिया धरना

  • Devendra
  • 06/02/2018
  • Comments Off on नसीराबाद के कांग्रेस विधायक ने सदन में दिया धरना

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब कांग्रेस विधायक रामनारायण गुर्जर ने पुलिस पर भाजपा के दबाव में काम करने का अारोप लगाते हुए सदन में ही धरने पर बैठ गए। बाद में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने उन्हें मामले की जांच का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

सदन में आज कांग्रेस के नसीराबाद से विधायक रामनारायण गुर्जर ने आरोप लगाया कि अजमेर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने पर पीसांगन तहसील में आने वाले कन्नौज गांव में उनके एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं पर मतदान के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थाने में बंद कर दिया जिनकी दूसरे दिन जमानत हो सकी। इसकी शिकायत एसपी और आईजी तक को की गई लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में कोई सुनवाई नहीं हुई।

उनके धरने पर बैठने पर कांग्रेस विधायकों ने भी समर्थन किया और मामले की जांच कराने पर जोर दिया। बाद में मामले की गंभीरता को समझते हुए विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया, इस पर गुर्जर धरना समाप्त कर अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar