
बांदनवाड़ा। (राजेश मेहरा) कथावाचक धामपुर पीठाधीश्वर राधेश्याम व्यास महाराज ने कहा कि डर को दूर करने वाला भैरव कहलाता है। संसार में जिस जगह केवड़े का फूल गिरा वहाँ ब्रह्मा मंदिर बना।
सोमवार को भिनाय रोड स्थित महासिंह बाबा मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिवलिंग सहित त्रिदेव प्राकट्य महाशिवरात्रि व प्रदोष व्रत पूजन कथा विधि बताई।
शिवलिंग की महिमा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा इस पर जल चढ़ाने की महत्ता बताई। भांग, धतूरा, आक, समी, दुर्वा, बिल्व पत्र के चढ़ाए जाने की जानकारी दी। साथ ही सत्यनारायण पूजन व्रत कथा पर प्रकाश डाला।
इस दौरान दाऊराम शर्मा, मन्नासिंह रावत, देवेन्द्रसिंह राठौड़, सत्यनारायण लौहार, महेन्द्रसिंह जोधा, नोरतमल नोगिया, रमेश रावत, शिवराज धेडू, राजेश पीपाड़ा, ललित लोढ़ा सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।