
गुलाबपुरा। (एसपीएस सोनी) कस्बे में मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सामूह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है समाज के अध्यक्ष गोपालस्वरूप वर्मा ने बताया कि कस्बे में आगामी 17 फरवरी को देवनारायण मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों में समाज के लोग एकजुट होकर कार्य करने में लगे हुए है देवनारायण मंदिर प्रांगण में विवाह सम्मेलन की तैयारियों के लिए जनकपुरी अयोध्यापुरी मैं पांडाल का कार्य शुरू हो गए हैं।
समाज के मंत्री अमरचंद ने बताया कि आगामी 13 फरवरी को लग्न लिखा जाएगा जिसमें समाज के सभी महिला पुरुष लग्न लिखकर मोतीपुर चारभुजा नाथ मंदिर पर तुलसी विवाह के लिए लग्न भेजेंगे।
मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संरक्षक प्रेमनारायण सोनी ने विवाह सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से होगा सभी व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन कर कार्य चल रहा है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सभी को अलग-अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस अवसर पर समाज के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, वित्त समिति अध्यक्ष छोटूलाल कुलतीयां, कृष्ण गोपाल सथावता, भंवर लाल कडेल, चंद्रप्रकाश सोनी, बनवारीलाल सोनी, लादूराम सोनी, जगदीश चंद्र सोनी, लक्ष्मण, पूनम सोनी सहित समाज के लोगों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्या दान व उपहार में दी गई सामग्री पर चर्चा की।
समाज के उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सोनी ने बताया कि समाज द्वारा 51 जोड़ों का लक्ष्य लेकर तैयारियां की जा रही है जोड़ों का पंजीयन चल रहा है जिसके तहत 10 फरवरी तक जोड़ों का पंजीयन किया जाएगा।