
जयपुर। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने गत 25 जनवरी को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्वितीय नाॅन टीएसपी क्षेत्र के 6 हजार 45 पदों के विरुद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट आॅफ मार्क्स जारी किये गए हैं।
लेवल-द्वितीय गणित, विज्ञान, हिन्दी एवं विशेष शिक्षकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए गत 30 जनवरी को एवं लेवल-द्वितीय अंग्रेजी के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं पदस्थापन के लिए गत 2 फरवरी को जिले आवंटित कर कांउसलिंग के लिए कलेण्डर जारी किया गया था।
इसके अनुसार 15 फरवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा तथा 23 एवं 24 फरवरी को कांउसलिंग कर 27 फरवरी तक नियुक्ति दे दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती, 2016 के माध्यम से 7 हजार 500 लेवल-प्रथम एवं 7 हजार 500 लेवल-द्वितीय के कुल 15 हजार पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी।
इन पदों में से लेवल-प्रथम के 7 हजार 500 पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी है राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती, 2016 के माध्यम से लेवल – द्वितीय के 7 हजार 500 पदों के लिए जारी विज्ञप्ति को निरस्त किया गया था।
मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में लिए गयेे निर्णय के बाद लेवल-द्वितीय के 7 हजार 500 पदों के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई जिनमें से नाॅन टीएसपी के एक हजार 435 पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी है।