
बिजयनगर। स्थानीय फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया जिसके तहत विद्यालय में एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई (एल्बेंडाजॉल गोली) नि:शुल्क खिलाई।
इस अवसर पर शाला संचालक सत्यनारायण जोशी ने इस दवा से होने वाले फायदे के बारे में बताया जिसमें इस दवा के इस्तेमाल से खून की कमी दूर होती है, बेहतर पोषण स्तर रहता है, कार्य क्षमता में सुधार, सम्पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास में मदद मिलती है।
साथ ही विद्यालय संचालक जोशी ने कृमि नियंत्रण की दवा इस्तेमाल के साथ ही कृमि संक्रमण के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सावधानियां बरतने की जानकारी दी।
इसी प्रकार स्थानीय सुभाष विद्या निकेतन विद्यालय में भी कृमि नियंत्रण की दवा विद्यार्थियों काे खिलाई गई। विद्यालय के सुरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को इस दवा के फायदे के बारे में विस्तृत से बताया।