
लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हॉट्सएप्प ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए वैलेटाइन के मौके पर UPI पेमेंट फीचर को जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। फिलहाल पेमेंट फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.41 पर मिल रहा है। वहीं आईओएस यूजर्स को पेमेंट का अपडेट V2.18.21 पर मिल रहा है। माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप्प के इस फीचर की कड़ी टक्कर गूगल के तेज एप्प, फोन पे, हाइक और भीम जैसे एप्स से होगी।
बताया जा रहा है कि यह व्हाट्सएप्प पेमेंट सिर्फ-और-सिर्फ इंडिया के लिए ही है। वहीं, WABetaInfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप के कई बीटा यूजर्स को पेमेंट का ऑप्शन मिल गया है और कई यूजर्स को यह फीचर आज रात तक मिल जाएगा। वहीं, इसके अलावा बताया है कि अगर आपको अभी तक पेमेंट का ऑप्शन नहीं मिला है तो 10-12 घंटे इंतजार करें, आपको अपडेट मिल जाएगा।