प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को छात्रों से सीधा संवाद करेंगे

  • Devendra
  • 08/02/2018
  • Comments Off on प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को छात्रों से सीधा संवाद करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति का गुर सीखने के लिए उनसे अगले सप्ताह 16 फरवरी को सीधा संवाद करेंगे।

श्री मोदी राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में कक्षा नौ से काॅलेज के द्वितीय वर्ष के छात्रों को समबोधित कर उन्हें परीक्षा की तैयारियों के गुर सीखाएंगे ताकि छात्रों को तनाव से मुक्ति मिले।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहाँ पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही छात्रों के लिए ‘एग्जाम वारियर’ नामक पुस्तक लिखी ही है जिसमे उन्होंने परीक्षा के लिए 25 मंत्र बताएं है जिस से छात्रों का हौसला बढ़ेगा। अब मोदी 16 फरवरी को छात्रों से सीधे संवाद करेंगे।

वे तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित करने के बाद उनके सवालों का भी जवाब देंगे और देश के अन्य छात्र विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनसे सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा कि देश भर में करीब 29 करोड़ छात्र हर साल विभिन्न तरह की परीक्षाएं देते हैं जिनमें तीन करोड़ काॅलेज के छात्र भी शामिल हैं। इन परीक्षाओं में एक करोड़ शिक्षक भी अपनी सेवाएँ देते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में बीस करोड़ परिवारों में कोई न कोई परीक्षा देता ही है और घर-घर में परीक्षा एक विषय होता है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक पार्टी का विषय नहीं बल्कि जनता का विषय है और इसमें स्कूल काॅलेज सभी शामिल रहेंगे और प्रधानमंत्री के छात्रों के साथ संवाद का सीधा प्रसारण हर माध्यमों से होगा।

जावडेकर ने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम एक घंटे का होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कल देश के सभी शिक्षा मंत्रियों के साथ उनकी बात हुई है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar