
भीलवाड़ा। (वार्ता) जिले के भूतेला (बलाई खेड़ा) गांव में आज शाम विषाक्त हलवा खाने से एक बालिका सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार गंभीर रुप से बीमार हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भूतेला (बलाई खेड़ा) गांव में मोहनदान चारण ने घर पर आए मेहमानों को आंगनबाड़ी केन्द्र के आटे से हलवा बनाकर खिलाया।
हलवा खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद जब मेहमान अपने गांव गढ़ का धनेरिया लौट रहे थे तभी खांकला ग्राम के समीप सज्जनसिंह (25) उसकी पत्नी राधा (23) पुत्री मानूर (03), केसर , लक्ष्मी (45) शक्तिदान (40) रूकमणी ( 50) एवं गोपी चरण (35) तथा अन्य की तबियत बिगड़ गई।
इसके बाद इन लोगों को राजकीय चिकित्सालय गंगापुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मानूर को मृत घोषित कर दिया जबकि शेष को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भेज दिया गया जहां उपचार के दौरान रूकमणी, गोपी चरण, केसर तथा शक्तिदान ने दम तोड़ दिया।
इस बीच गंगापुर के पुलिस उपाधीक्षक गोवर्धन लाल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजेन्द्र सिंह कविया महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे। ज़िला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग टीम भूतेला (बलाई खेड़ा) ग्राम पहुंची तथा जहां भोजन के नमूने एकत्र किये। श्री अग्रवाल ने घटना की जांच के आदेश दिए है तथा आंगनवाड़ी में सप्लाई हुये आटे के पैकेट भी सीज करने के निर्देश दिए है।