
उदयपुर। राजस्थान में राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर आज सुबह एक विडियो कोच बस पलट जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार सूरत से भीलवाडा जा रही यह निजी बस दिवेर घाटे में चढ़ाई चढ़ते समय असंतुलित होकर पलट गयी। घटना में बस चालक भीलवाडा जिले के बदनोर के रहने वाले कन्हैयालाल गुर्जर एवं पिन्टू सेन की मौत हो गयी।
हादसे में घायल सात लोगों को राजसमंद मे आरके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।