राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से निपटाए विभिन्न प्रकरण

  • Devendra
  • 10/02/2018
  • Comments Off on राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से निपटाए विभिन्न प्रकरण

गुलाबपुरा (ललित धनोपिया) स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री मेघना जैन की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को विभिन्न मामलों का निस्तारण आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर किया गया।

जिसमें विभिन्न प्रकार के 13 प्रकरणों में 42 लाख रूपय के वार्ड आपसी सहमति से पारित किए गए, वहीं 47 प्री लिटिगेशन प्रकरणों में भी 13 लाख रुपए के प्रकरण निस्तारित किए गए। निपटाए गए मामलों में मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरण, इजराय वसूली के प्रकरण एवं बैंकों के प्री लिटिगेशन प्रकरण शामिल थे।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कुमार बंब, रतन कुमार जैन, प्रदीपकुमार रांका, राजेश पारीक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित धनोपिया, सचिव सुरेश दाधीच, एडवोकेट रामदयाल जाट, गजेंद्र राणावत, सुश्री खुशबू मिश्रा, लादूलाल गुर्जर, कमल जीनगर तथा न्यायालय रीडर सीमा जैन तथा बैंक कर्मचारी एवं न्यायालय स्टाफ मौजूद रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar