
भिनाय। (पंकज दवे) कस्बे के पूर्व सरपंच विजय धाबाई ने कहा कि स्व. राजेश पायलट किसानों के मसीहा थे ओर अपने जीवन काल में किसानों के हितों के लिये संघर्ष किया।
वे शनिवार को कस्बे के कोतवाली भवन में आयेाजित स्व. पायलट के जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि स्व.पायलट का जीवन काल में किसान और गरीबों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने का संघर्ष किया और देश सेवा की।
इस दौरान उन्होनें उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से स्व. पालयट के आदर्शों को जीवन काल में अपना कर देश व गरीबों की सेवा करने का संकल्प लेने का अाव्हान किया।
इस दौरान रिखबचन्द सुराणा, बाबू पठान, बलवन्त चौधरी, रहीम अंसारी, रहमान देशवाली, इसाक देशवाली, अलादीन देशवाली, जाकिर अली, रामप्रसाद कायत सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्व. राजेश पायलट के चित्र के समक्ष पुष्प व माल्यापर्ण कर श्रृन्दाजलि दी।