29 जोडे बंधे परिणय सूत्र में

  • Devendra
  • 11/02/2018
  • Comments Off on 29 जोडे बंधे परिणय सूत्र में

बिजयनगर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को आयोजित नि:शुल्क सर्व हिन्दू समाज सामूहिक सरल विवाह सम्मेलन में शालिगराम एवं तुलसी जी सहित 30 नवविवाहित जोड़ें दांपत्य सूत्र में बंधे।

स्थानीय कृषि मंडी परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नव विवाहित जोड़ों ने विधि विधान के साथ पाणिग्रहण संस्कार ग्रहण किया। रविवार प्रातः कृषि उपज मंडी परिसर से  ढोल ढ़माके गाजे-बाजे के साथ सजधज कर घोड़ी पर सवार  दुल्हे एवं ट्रैक्टर में सज धजी दुल्हनों की बिन्दोरी निकाली गई ।

विन्दोरी शहर के कृषि मंडी रोड, पीपली चौराहा, महावीर बाजार, रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, शिव बाजार, बालाजी मंदिर रोड होते हुए वापस विवाह स्थल कृषि मंडी परिसर पहुंची जहां पर तोरण की रस्म के साथ वर वधु का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में  सहयोग करने वाले भामाशाहो को सम्मानित किया गया सामाजिक समरसता के उद्देश्य से आयोजित सर्व हिंदू समाज विवाह सम्मेलन  को संबोधित करते हुए  गुलाबपुरा पालिका अध्यक्ष  धनराज गुर्जर ने आयोजकों को बधाई देते हुए भारत विकास परिषद द्वारा किए गए विवाह सम्मेलन की सराहना की उन्होने दूसरों की भलाई को सबसे बड़ा धर्म बताया और और  सर्व हिंदू समाज सामूहिक सरल विवाह सम्मेलन  को पुनीत  कार्य बताते हुए सनातन परंपराओं का निर्वाहन करने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा इसे सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल बताया ।

इससे पूर्व रविवार प्रातः गुलाबपुरा  से गाजे बाजे के साथ  पालकी में सवार भगवान शालिगराम कि  बारात को लेकर  गुलाबपुरा नगर पालिका चेयरमैन  धनराज गुर्जर  एवं बाराती के रूप में भारत विकास परिषद के गुलाबपुरा  शाखा सदस्य एवं पदाधिकारी विवाहित स्थल कृषि उपज मंडी  प्रांगण पहुंचे।

जहां भारत विकास परिषद ने बारात की आगवानी करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, पूर्व विधायक किशन गोपाल कोगटा, पूर्व देहात जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा, समाजसेवी योगेंद्र राज सिंघवी, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा, भाविप अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव जितेंद्र पीपाड़ा, अजय पोखरना, संयोजक रतनलाल नाहर, सह संयोजक मनोज टेलर, विनोद नाहर, काशीराम जागेटिया, बृजेश बाल्दी, रूपचंद नाबेडा, एस एस चौधरी, विमल कोठारी, अशोक गोयल,  योगेश शर्मा सहित भारत विकास परिषद के सदस्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में नवविवाहित दंपतियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता एवं व्यसन मुक्त जीवन जीने के लिए शपथ दिलाई गई। आयोजित विवाह सम्मेलन में हिंदू समाज के 36  कॉम के 29 नवविवाहित जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में बिजयनगर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं मातृशक्ति ने अपनी सेवाएं दी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar