शिवराज सिंह ने शहीद की पत्नी को सौंपा एक करोड़ रुपये सम्मान राशि का चैक

  • Devendra
  • 11/02/2018
  • Comments Off on शिवराज सिंह ने शहीद की पत्नी को सौंपा एक करोड़ रुपये सम्मान राशि का चैक

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूत रामअवतार लोधी के गाँव बरौआ पहुँचे।  शहीद के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। साथ ही शहीद की पत्नी श्रीमती रचना लोधी को सम्मान राशि के रूप में एक करोड़ रूपए का चैक सौंपा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने शहीद रामअवतार लोधी के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि एक करोड़ रूपए की सम्मान निधि सेना द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के अतिरिक्त है।  उन्होंने कहा शहीद की धर्मपत्नी को ग्वालियर में फ्लैट अथवा आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराया जायेगा। शहीद रामअवतार की माताश्री को 5 हजार रूपए प्रतिमाह की पेंशन जीवन पर्यन्त दी जायेगी।इसके साथ ही शहीद रामअवतार की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

विधायक भारत सिंह कुशवाह के आग्रह पर श्री चौहान ने बरौआ गाँव में प्रवेश द्वार बनवाने और मुख्य सड़क का नाम शहीद रामअवतार के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही बरौआ गाँव के स्कूल का उन्नयन कर स्कूल का नाम शहीद रामअवतार के नाम पर रखने की घोषणा भी की।  मुख्यमंत्री ने कहा स्कूल का भवन बेहतर गुणवत्ता के साथ बनाया जायेगा। शहीद रामअवतार की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में प्रदेश सरकार हर संभव योगदान देगी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar