
मसूदा। मसूदा पंचायत समिति के ग्राम दौलतपुरा द्वितीय में पिछले 5 दिनों से छोटे-मोटे मवेशियों का शिकार कर रहा पैंथर गांव के समीप पहाड़ी में बनी खोह में छुपा दिखा।
ग्रामीणों सेठी सिंह, अमीन काठात के अनुसार शनिवार को भीमा काठात की बकरी को मारने के बाद मौके पर पड़े बकरे के अवशेष को भी पैंथर खा गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद उपखंड अधिकारी सुरेश चावला ने वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भिजवाया।
ग्रामीणों ने वनकर्मियों को पैंथर के छुपने की जगह बताइ जिस पर वन कर्मियों ने ग्राम के वन क्षेत्र की गस्त तेज कर दी वनपाल महेंद्र चौधरी ने बताया कि पहाड़ी पर उबड़-खाबड़ स्थान के चलते पिंजरा लगाने का उपयुक्त स्थान नहीं मिल पाया, सोमवार को पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की कवायद की जाएगी। वही ग्रामीणों ने बीपीएल राशनकार्ड धारी भीमा काठात की आर्थिक सहायता करने की मांग की।