आतंकियों ने जम्मू से खरीदी थी सेना की वर्दी, जवानों की तरह बनाया था हुलिया

  • Devendra
  • 12/02/2018
  • Comments Off on आतंकियों ने जम्मू से खरीदी थी सेना की वर्दी, जवानों की तरह बनाया था हुलिया

जम्मु। सुंजवां में आतंकियों ने हमला करने के लिए काफी होमवर्क किया था। भारतीय जवानों की तरह दिखने के लिए भारतीय सेना की वर्दी पहनी। जिस तरह से ग्रे रंग का सेना के जवान वर्दी के नीचे अंडर गार्मेंट पहनते हैं। ठीक उसी तरह आतंकियों ने भारतीय कंपनी का अंडर गार्मेंट खरीदा।

सुंजवां बिग्रेड के आसपास कई दुकानें हैं जहां सेना से जुड़ा सामान बिकता है। इसमें सेना की वर्दी तक शामिल हैं। मारे गए तीनों आतंकियों ने हल्की दाढ़ी और सिर के बाल छोटे रखे थे। तीनों ने एक ही रंग का अंडर गार्मेंट और एक ही तरह की सेना की वर्दी पहन रखी थी।

सूत्रों का कहना है कि हमला करने से पहले आतंकियों ने कई दिनों तक सुंजवां इलाके में गुजारे हैं। आतंकियों के सुंजवां इलाके में ही किसी के घर रुकने होने की आशंका है। इसका पता लगाने के लिए खुफिया तंत्र लगा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar