
बांदनवाड़ा।(राजेश मेहरा) राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आए सॉफ्टबॉल खिलाड़ी के ग्राम बांदनवाड़ा पहुँचने पर रावत समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन किया गया। शारीरिक शिक्षक मनदीपसिंह, जसवीरसिंह एवं जगदीपसिंह ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत 63वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2017-18 के तहत सॉफ्टबॉल अंडर-14 नागपुर (महाराष्ट्र) में समीपवर्ती ग्राम धोलादांता (न्यारां) निवासी होनहार खिलाड़ी महावीरसिंह रावत ने भाग लिया।
जिसके मंगलवार को कस्बे में पहुँचने पर रावत समाज के पदाधिकारियों सहित समाजबंधुओं ने रावत उपमहासभा चौरासी सर्कल बांदनवाड़ा भवन पर पुष्प व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जय भवानी नवयुवक मंडल धोलादांता अध्यक्ष जयसिंह रावत, उपाध्यक्ष धन्नासिंह रावत, नरसिंह, अर्जुनसिंह, तेजूसिंह रावत, भानुप्रतापसिंह, पुखराजसिंह व रावत सेना प्रवक्ता चन्द्रवीरसिंह, राजूसिंह हीरापुरा, कानसिंह सहित गुरुकुल केसरी सैकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य सांवरसिंह जाट ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।