
अजमेर। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज अजमेर के रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन के जरिए 375 वरिष्ठ नागरिकों का दल जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनीता भदेल ने हरी झंडी दिखाकर विशेष ट्रेन को रवाना किया। जिले के 375 वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए चुने गए।
देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक गिरीश बच्चानी के अनुसार दल के साथ सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से पुलिस दल एवं चिकित्सा टीम को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेन से भीलवाड़ा से 76 एवं चंदेरिया रेलवे स्टेशन से 570 वरिष्ठ नागरिक भी सवार होंगे। यह यात्री दल अठारह फरवरी को अपनी यात्रा पूरी कर वापस लौट आएगा।