
जयपुर। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन ने तेरह सूत्री मांगों को लेकर आज सिंधी कैम्प में विधानसभा तक रैली निकालकर सरकार को चेतावनी दी कि रोडवेज कार्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पडेगा।
सिंधी कैम्प से शुरू हुई रोडवेज कर्मियों की रैली में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी हुई तथा बाद में भारतीय मजदूर संघ से जुडे नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि रोडवेजकर्मियों का अहित हुआ तो कर्मचारी अगले चुनाव में भाजपा को हराने का काम करेंगे।
विधानसभा के पास आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार को हाल ही उपचुनाव में पार्टी की हार के संकेत समझ लेने चाहिये अन्यथा अगले चुनाव में भाजपा हार के लिय तैयार रहे। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार रोडवेज को खत्म करने पर तुली हुई है तथा निजी बसों को बढावा दिया जा रहा है।
रोडवेजकर्मियों को सातवां वेतन आयोग नहीं दिया गया तथा मंहगाई भत्ता का भुगतान बकाया चल रहा है। सेवानिवृत होने पर कर्मचारी को खाली हाथ घर जाना पडता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में भी रोडवेज कर्मियों को राज्य कर्मचारी की श्रेणी में माना जाये। इससे सरकार को रोडवेज की बेशकीमती जमीन का मालिक बननने का हक मिल सकेगा।