दिल्ली में पकड़ा गया आईएम आतंकी, बाटला हाउस एनकाउंटर में हुआ था फरार

  • Devendra
  • 14/02/2018
  • Comments Off on दिल्ली में पकड़ा गया आईएम आतंकी, बाटला हाउस एनकाउंटर में हुआ था फरार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन एक मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी का नाम आरिज खान बताया जा रहा है। आतंकी को जुनैद नाम से भी पहचाना जाता है। इस आतंकी पर 15 लाख रुपए का इनाम था।

प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार आतंकी का बाटला हाउस एनकाउंटर से संबंध है। बताया जा रहा है कि आरिज बाटला हाउस एनकाउंटर के समय इमारत में चार अन्य साथियों के साथ मौजूद था और मौका मिलते ही वहां से भागने में सफल हो गया था।

बता दें कि 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में स्थित बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किया गया था जिसे ऑपरेशन बॉटला हाउस नाम दिया गया था। इस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे वहीं दो गिरफ्तार किए गए थे। इस दौरान वहां मौजूद अरिज खान फरार होने में कामयाब हो गया था।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar