शादी से इंकार पर युवक ने तेजाब डाला दो महिलाओं सहित खुद घायल

  • Devendra
  • 14/02/2018
  • Comments Off on शादी से इंकार पर युवक ने तेजाब डाला दो महिलाओं सहित खुद घायल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी के झोटवाडा थाना क्षेत्र में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने दिन दहाडे राह चलती युवती पर तेजाब डाल दिया जिससे दो युवतियों सहित वह खुद घायल हो गया। तेजाब से घायल हुये तीनों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों के अनुसार दोनों युवतियॉ 25 से 30 प्रतिशत तेजाब से झुलस गयी। घटना थाना क्षेत्र के हाईपर सिटी मॉल के पास हुयी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सकते में आ गये और वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे के बारे में जानकारी ली तथा दोनों युवतियों को अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी ने बताया कि सीकर निवासी मेहबूब नामक युवक का स्थानीय युवती प्रवीणा के साथ गत पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते युवक पहले भी युवती से शादी करने का प्रस्ताव रख चुका था लेकिन युवती के मना करने पर वह हताश था।

उन्होंने बताया कि आज दिन में युवती प्रवीणा अपनी सहेली संतोष के साथ हाइपर सिटी मॉल के पास थी तभी टैक्सी से आये मेहबूब ने उस पर तेजाब डाल दिया जिससे प्रवीणा और उसकी सहेली झुलस गयी। तेजाब डालने के दौरान युवक भी जख्मी हो गया। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक ने तेजाब कहां से लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar