
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी और स्थानीय बाजार में माँग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये चमककर नोटबंदी के बाद के उच्चतम स्तर 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया, चाँदी भी 720 रुपये की छलाँग लगाकर 39,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी गिरावट से विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है। सोना हाजिर 1.85 डॉलर चढ़कर 1,355.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,358.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अमेरिका में मुद्रास्फीति में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी से मार्च में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दरों में वृद्धि की संभावना मजबूत हुई है। इससे भी पीली धातु पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 16.94 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।