
उदयपुर। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चौबीस फरवरी से उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक राजस्थान हमसफर एक्सप्रेस नई रेल सेवा का संचालन शुरू किया जायेगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गाडी संख्या 22985 साप्ताहिक राजस्थान हमसफर एक्सप्रेस चौबीस फरवरी (शनिवार) को उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से देर रात ग्यारह बजकर दस मिनट पर रवाना होकर रविवार दोपहर 12.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
इस प्रकार गाडी संख्या 22986 पच्चीस फरवरी (रविवार) को दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपराह्न 16.20 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 04.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
यह दिल्ली सराय रोहिल्ला से अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चंदेरिया, मावली जंक्शन स्टेशन होते हुये उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस रेलगाडी में 16 थर्ड एसी एवं दो पावर कार सहित अठारह डिब्बे होंगें।