जयपुर (वार्ता)राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पॉलिथीन पर रोक लगाने के आदेश की सख्ती से पालना करने पर जोर देते हुए कहा कि यह गोवंश के लिए बहुत हानिकारक है। हिगोनियां गो शाला में आयोजित गोपाष्टमी पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि पॉलिथीन से गायों को काफी नुकसान होता है। पॉलिथीन खाने वाली गायों को बचाने के लिए उनके ऑपरेशन करने पड़ते है अन्यथा ऐसे गायें मर जाती है। उन्होंने नगरीय विकास मंत्री श्री चंद कृपलानी तथा मेयर अशोक लाहोटी को निर्देश दिये कि लोगों में पॉलिथीन बंद करने के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसे फोटो का प्रदर्शन करे जिसमें पॉलिथीन से गायों को नुकसान पहुंचता है। इस अवसर पर श्रीमती राजे ने कहा कि यह गोशाला नही बल्कि पुनर्वास केन्द्र है जहां घायल और बीमार गायें आती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बरसात में गायों की स्थिति पर बेवजह ही वबाल मचाया गया। उन्होंने पुनर्वास केन्द्र के लिए दस करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की जिससे गोबर गैस प्लांट आदि बनाये जायेंगे। नगर निगम तथा अक्षय पात्र के बीच हुए एक समझौते के तहत इस केन्द्र का संचालन 19 साल तक अक्षय पात्र करेगा।
- Devendra
- 28/10/2017
- Comments Off on गोवंश को बचाने के लिए पॉलिथीन ब्रिकी पर सख्ती हो