
जयपुर। श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के पास एक ट्रेक्टर और जीप में हुयी टक्कर में चार लोगों की मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।
हादसों में घायल हुये लोगाें को सूरतगढ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार सूरतगढ़-छतरगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित गांव भोपालपुरा के नजदीक फांटे पर कल देर रात जीप छतरगढ़ से सूरतगढ़ की ओर से आ रही थी, जिसकी सामने से आ रहे खाली ट्रैक्टर रेहड़ा से तेज रफ्तार जीप की भिड़ंत हो गई, जीप में कुल नौ लोग सवार थे।
हादसे में एक महिला और जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हुयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।