आम मुस्लिम समाज गुलाबपुरा: शिविर में 121 यूनिट रक्तदान

  • Devendra
  • 17/02/2018
  • Comments Off on आम मुस्लिम समाज गुलाबपुरा: शिविर में 121 यूनिट रक्तदान

गुलाबपुरा(ललित धनोपिया) आम मुस्लिम समाज गुलाबपुरा द्वारा शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर दारूल हूदा मदरसा हुरड़ा रोड़ में आयोजित किया गया।

शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई के लिए क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि करतार सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, हुरड़ा पंचायत समिति उप प्रधान मधुसूदन पारीक, आई टी प्रमुख गौतम आंचलिया, महावीर लढ़ा, लक्ष्मीलाल धम्माणी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गाेपाल वैष्णव, इलियास मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन, रईस मोहम्मद कुरेशी, पाषर्द शरीफ गौरी, कलाम भाई, दाऊद भाई, आरीफ, अखत्यार अली, मुन्ना भाई कुरैशी ने शिरकत की।

शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। आम मुस्लिम समाज द्वारा दूसरी बार किये गये रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar