
जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में “पैडमेन” फिल्म को राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से मुक्त किया है।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि महिलाओं को माहवारी स्वच्छता का संदेश देने वाली फिल्म “पैडमेन” के प्रदर्शन पर देय कुल जीएसटी में से एसजीएसटी की छूट प्रदान की गई है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि फिल्म पैडमेन से माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा होगी।
उन्होंने कहा कि मल्टी प्लेक्स एवं सिनेमाघर दर्शक से एसजीएसटी वसूल नहीं करेंगे, लेकिन रिटर्न भरते समय उन्हें इस राशि का भुगतान करना होगा। सिनेमा मालिक द्वारा भुगतान किए गए स्टेट जीएसटी की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी।
उल्लेखनीय है कि सिनेमाघरों में 100 रुपए तक के टिकट पर 9 प्रतिशत तथा 100 रुपए से अधिक के टिकट पर 14 प्रतिशत स्टेट जीएसटी देय है।