
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को और बेदतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अपनी लाइट एप्प में एक नया सेफ्टी चेक फीचर एड कर दिया है। फेसबुक ने सेफ्टी चेक फीचर को 2014 में पहली बार पेश किया था। फेसबुक का सेफ्टी चेक फीचर आपदा की स्थिति में यूजर्स को नोटिफाई करता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को बता सकते हैं कि आप सुरक्षित हैं। यह फीचर किसी आतंकवादी हमले या फिर प्राकृतिक आपदा के वक्त एक्टिवेट हो जाता है।
ऐसे करेगा काम
यह फीचर किसी आतंकवादी हमले या फिर प्राकृतिक आपदा के वक्त एक्टिवेट हो जाता है। फेसबुक का सेफ्टी चेक फीचर अब तक 1,000 से अधिक बार एक्टिव हो चुका है, और सेफ्टी चेक मार्क करने वाले यूजर्स के दोस्तों और उनके परिवारवालों को सूचित करता है कि यूजर्स सुरक्षित है। बता दें फेसबुक ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 2015 में फेसबुक लाइट एप्प लांच किया था और इस एप्प की साइज 1MB से भी कम है।