
सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में आज तड़के बोरिंग मशीन की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार लोगों की मृत्यु हो गई,जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार नीमकाथाना बाइपास पर सुबह मालावाली ढाणी के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में बोरिंग मशीन की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई एवं दो गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय कपील अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में मोटरसाइकिल सवार एवं बोरिंग मशीन की गाड़ी में बैठे तीन मजदूर शामिल है। मृतकों के नाम रतिराम, दिनेश,मसुराम सभी छत्तीसगढ निवासी और सुदेश जाट सुदाला भगवानपुरा निवासी,मोटर साइकिल सवार है।