
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के टोंक में एक धर्मस्थल के सामने डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो जाने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।
पुलिस के अनुसार पुराने टोंक क्षेत्र में बारात में डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया और इस दौरान पथराव शुरू हो गया।पथराव में चार लोग घायल हो गए जिन्हें सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान दो मोटरसाइिकलों को आग के हवाले भी कर दिया गया।
बाद में पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार गौतम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। तनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आगामी चौबीस घंटे के लिए शहरी क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में एसटीएफ की कंपनी सहित सुरक्षा बल तैनात किया गया है।