जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में पोस्टमैन एवं मेल गार्ड की परीक्षा में नकल करते 95 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार आज जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 94 तथा अलवर में एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। इनके पास से ब्लूटुथ, मोबाइल और ईयर डिवाइस बरामद किये गये। पुलिस ने इन नकल करने वाले अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया और इनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर में झोटवाड़ा क्षेत्र के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर सोलह परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इसी तरह श्यामनगर थाना क्षेत्र में 38 तथा महेश नगर थाना क्षेत्र में 15 अभ्यर्थी नकल करते पाये गये। इसके अलावा मालवीय नगर क्षेत्र में एक परीक्षा केन्द्र पर ग्यारह तथा बरकत नगर में चौदह परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए लोग ज्यादातर हरियाणा के बताये जा रहे हैं जो एक गिरोह के माध्यम से परीक्षा में नकल कर रहे थे।
अलवर से प्राप्त समाचार के अनुसार अलवर के उद्योग नगर थाना इलाके के आईईटी कॉलेज में आयोजित पोस्टमैन और मेल गार्ड की परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थी नवीन कुमार को पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि राज्य में 126 पोस्टमैन और तीन मेल गार्ड पदों पर नियुक्ति के लिए जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर और अजमेर में परीक्षा आयोजित की गई थी।