
बिजयनगर। स्थानीय आकाश पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्ययनरत छात्रा मंजू गुर्जर पुत्री धर्मीचन्द गुर्जर ने गत वर्ष कक्षा 8 में सर्वोच्च 95.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में विशेष पिछड़ा वर्ग में प्रथम आने पर पद्माक्षी पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं।
छात्रा मंजू को पुरस्कार स्वरूप 40 हजार रूपये का चैक प्राप्त हुआ हैं।