
बिजयनगर। (महावीर सेन) महावीर इंटरनेशनल बिजयनगर एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शल्य चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ बुधवार प्रात: स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार एवं गुरुवार को रोगियों की जांच परामर्श एवं भर्ती की जाएगी। शिविर की तैयारियों को लेकर महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने गत दिवस शिविर स्थल कृषि मंडी परिसर में भूमि पूजन करते हुए आयोजित शिविर की तैयारियां शुरू की।
भूमि पूजन के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष सोहनलाल तातेड़, सुखराज चौरडिय़ा, ज्ञानचंद सिंघवी, तेजमल बुरड, सम्पतराज छाजेड़, गोपीचंद चौरडिय़ा, संजय श्रीश्रीमाल, महावीर पामेचा सहित महावीर इंटरनेशनल के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।