
जयपुर। देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्ण रूप से महिलाओं को एक पूरा रेलवे स्टेशन समर्पित किया है। इस रेलवे स्टेशन को संचालित करने का अब पूरा जिम्मा महिला कर्मचारियों पर ही होगा जिन्होनें आज से ही इसकी बागडोर भी संभाल ली है।
ये है जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन जिसे उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल द्वारा सम्पूर्ण रूप से महिला संचालित स्टेशन बनाया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर का यह महत्वपूर्ण स्टेशन जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित है। इससे लगभग 50 ट्रेनें रोज गुजरती है, जिनमें से 25 ट्रेनों का यहां ठहराव है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर पाॅइन्ट्समैन तक में महिला कर्मचारी को पदस्थ किया गया है। इस स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के जिम्मे ही रहेगी।
जैन ने बताया कि जयपुर शहर के पूर्वी क्षेत्रों जैसे-मालवीय नगर, जगतपुरा, बजाज नगर, टोंक रोड़, जवाहर लाल नेहरू मार्ग इत्यादि से लगभग 7000 यात्री प्रतिदिन गांधीनगर स्टेशन से आवाजाही करते है। गांधीनगर स्टेशन के आस-पास अनेक काॅलेज तथा कोचिंग सेंटर स्थापित होने के कारण विद्यार्थियों तथा महिलाओं की यहां से यात्री संख्या काफी मात्रा में है।