
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने आज मलंगपोरा वायु सेना स्टेशन पर हमला किया, हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
सेना के सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने किसी अज्ञात स्थान से वायु सेना स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और डिफेंस सिक्यूरिटी काॅर्प्स के एक वाहन के पास गिरा। मौके पर तैनात जवानों ने
जवाबी कार्रवाई की। बाद में आतंकवादी वहां से भाग निकले। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की खोजबीन के लिये पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने खोजबीन शुरू कर दी हैं।