
गुलाबपुरा। निकटवर्ती ग्राम तस्वारिया में स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में नए शिक्षा सत्र 2018-19 हेतु कक्षा 6 से 9 तक रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
संस्था प्रधान लोकेशचन्द्र नागला ने बताया कि कक्षा 6 में 80, कक्षा 7 में 2, कक्षा 8 में 9 और कक्षा 9 में 6 रिक्त सीटें हैं। उक्त सीटों के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 22 फरवरी से विद्यालय समय में उपलब्ध होंगे।