नयी दिल्ली वायु सेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल बीरेंदर सिंह धनोआ कल से पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर वियतनाम रहेंगे।
आज यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि एअर चीफ मार्शल धनोआ 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक वियतनाम के दौरे पर रहेंगे ।
वह मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में सुरक्षा की चुनौतियों तथा रक्षा सम्बन्धों को और मजबूत बनाने पर वियतनाम पीपुल्स एअर फोर्स और एअर डिफेंस (वीपीएएफ) के शीर्ष अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे । उनकी इस यात्रा का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्धों को बेहतर बनाना तथा रक्षा सम्बन्धों को और मजबूत बनाना एवं दोनों की वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को मजबूती देने के उपाय तलाशना है ।
वायु सेना प्रमुख इस दौरान वीपीएएफ के मुख्यालयों तथा कुछ हवाई ठिकानों का भी दौरा करेंगे ।
- Devendra
- 29/10/2017
- Comments Off on वायुसेना प्रमुख कल से पांच दिन की वियतनाम यात्रा पर