
अजमेर। अजमेर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर सेवाओं में विस्तार के तहत पैंतीस स्टेशनों के प्लेटफार्माें को उच्च स्तरीय तथा अड़तालीस स्टेशनों पर नए पैदल पुलों का निर्माण कराया जाएगा। अजमेर मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार 53 करोड़ रुपए की लागत से 35 स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म तथा 48 स्टेशनों पर 118 करोड़ रुपए की लागत से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर स्टेशन पर प्रस्तावित नए प्लेटफार्म पर नंबर छह पर उच्च स्तर प्लेटफार्म निर्माण के लिए निविदाएं गत फरवरी को ही खोली जा चुकी है। श्री चावला ने बताया कि मंडल के अधीन स्टेशनों पर 36 करोड़ रुपए की लागत से 36 नये एस्केलेटर तथा 13 करोड़ की लागत से 21 नयी लिफ्टें भी लगाई जा रही है।
अजमेर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रावधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि अजमेर में एक करोड़ रुपए की लागत से दो लिफ्ट पहले ही लगाई जा चुकी है। विकसित की जा रही इन सुविधाओं का लाभ इस वर्ष के अंत तक यात्रियों को मिल सकेगा।