
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 8.55 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 8.65 प्रतिशत थी।
यह फैसला आज यहां संगठन के न्यासियों की बैठक में लिया गया। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में न्यासियों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें यह फैसला लिया गया। अब इस पर मुहर के लिए वित्त मंत्रालय में भेजा जायेगा। इसके बाद इसकी विधिवत घोषणा की जायेगी।
इससे पहले संभावना व्यक्त की जा रही थी कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.65 प्रतिशत पर यथावत रख सकता है। संगठन ने इस वित्त वर्ष में अपने शेयरों के जरिये अच्छा लाभ अर्जित किया है। संगठन ने इसी महीने 2,886 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं। अभी भविष्य निधि के लगभग पाँच करोड़ अंशधारक हैं।
संगठन ने लगातार दूसरे वर्ष ब्याज दर में कटौती की है। वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 प्रतिशत की दर ब्याज दिया गया था।