
श्रीनगर। पाकिस्तान की सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बिना किसी उकसावे के भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि सुबह आठ बजे पाकिस्तान की ओर से गोलबारी शुरू हुई। भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। अंतिम समाचार मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें एक महिला समेत तीन नागरिक घायल हो गये थे।