
नई दिल्ली। (वार्ता) राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले के मामले में आम आदमी पार्टी(आप) के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मेट्रोपाेलिटेन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन ने दोनों विधायकों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आप विधायकों पर सोमवार की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर श्री प्रकाश पर हमला करने का आरोप है।